गुरुवार, 11 नवंबर 2010


हुस्न वालों का अहतराम करो

कुछ तो दुनिया में नेक काम करो ,

शेख़ आए है बावजू होकर

अब तो पीने का इंतजाम करो

अभी बरसेंगे हर तरफ जलवे

तुम निगाहों का अहतमाम करो ,

लोग डरने लगे गुनाहों से

बारिश -- रहमत - -तमाम करो
......................................................................
अर्थ ----
अहतराम -इज्ज़त ,बावज़ू --वजू करना ,
बारिश -- रहमत - -तमाम -खुदा की कृपा की बारिश
...........................................

रचनाकार ----कँवर मोहिंदर सिंह बेदी 'सहर '
बेदी जी की इस रचना को आप सभी ने जगजीत सिंह जी की आवाज़ में सुना ही होगा ,यह मुझे बेहद पसंद है शायद आपको भी आए .इसे सुनते - ही लिख रही हूँ अभी .

23 टिप्‍पणियां:

  1. आपका धन्यवाद इस सुन्दर लफ़्जों को आपने हमारे सामने प्रस्तुत किया.
    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. धन्यवाद ज्योती जी इसे पढवाने के लिये और उर्दू शब्दों के अर्थ के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  3. ज्योति जी,
    खूबसूरत!
    आशीष
    ---
    पहला ख़ुमार और फिर उतरा बुखार!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. हुस्न वालों का अहतराम करो
    कुछ तो दुनिया में नेक काम करो ,

    शेख़ आए है बावजू होकर
    अब तो पीने का इंतजाम करो ।

    वाह...सहर साहब की ये ग़ज़ल पेश करने के लिए शुक्रिया ज्योति जी.

    जवाब देंहटाएं
  5. लोग डरने लगे गुनाहों से

    बारिश -ए- रहमत -ए -तमाम करो

    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  6. गजलका चुनाव उत्तम। पहले न सुनी थी न पढी थी । गजल पढी । आपको धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. नमस्कार जी !
    बहुत सुन्दर .... बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर शब्दों का प्रयोग रचना को सर्व प्रिय बनाता है|
    अच्छी रचना

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर रचना.ये ग़ज़ल पेश करने के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  11. जितनी तारीफ़ की जाय कम है ।
    सिलसिला जारी रखें ।
    आपको पुनः बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह बहुत सुन्दर रचना है ! इस रचना को प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद !
    मंगलमय नववर्ष और सुख-समृद्धिमय जीवन के लिए आपको और आपके परिवार को अनेक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  13. जय श्री कृष्ण...वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं....नव वर्ष आपके व आपके परिवार जनों, शुभ चिंतकों तथा मित्रों के जीवन को प्रगति पथ पर सफलता का सौपान करायें ...

    जवाब देंहटाएं