मित्रो, इस ब्लौग में मैं मेरे पसंदीदा रचनाकारों की रचनायें प्रस्तुत करूंगी, जो निश्चित रूप से आपको भी पसन्द आयेंगी.
दूसरो को शिक्षा ,
दे रहे हम
स्वयं कितना अनुसरण
कर रहे हम ,
बात नैतिकता की
बात शिष्टता की ,
कहने -सुनने में
आसान भी ,
बेहतर भी ।
पर अहम है
खुद की जीवन के
आदर्श भरे स्तर की ।
वन्दे मातरम् -----जय हिंद
ज्योति सिंह