मंगलवार, 4 अगस्त 2009

रक्षाबंधन

भाई -बहन का बंधन

गंगा- जमुना जलधारा

यह उन्माद बहन को 'अपना '

भइया मेरा सहारा

कैसे बतलाऊ भइया तू है

मेरा कितना प्यारा ,

याद आते ही फूट पड़ती

उर में खुशी की धारा ,

अरमान हो उम्मीद हो

तुम हो मेरा सहारा ,

डूबती हुई जिंदगी का

भइया तुम किनारा ,

भेज रही राखी बहना

बाँध लो भइया हमारा ,

आशीष देती तुम्हे निहारती

राखी भइया हमारा ।

यश- कीर्ति धन -धान बढे

आयु बढे तुम्हारा ।

रोग बला सब दूर हो तुमसे

कष्ट -दिन कभी न आए ,

विघ्न- बाधाएं निकट न आए

लग जाए मेरी दुआएं ,

यत्र- तत्र सर्वत्र हो भइया

रौशन तेरा नाम
रोम रोम सुख सम्पदा चूमे

शौहरत करे सलाम ।

जिस पथ से निकलो तुम भइया

दे आशीष भगवान,

मेरा भाई हो आयुष्मान ......


rachanaakaar -indu singh

13 टिप्‍पणियां:

  1. meri behan mujhse door hai pehli baar shadi ke baad aur ek jaake canada main baithe hai...

    isliye aapki kavita padhkar thodi emotional ho gaya !!

    :(

    जवाब देंहटाएं
  2. दे आशीष भगवान,

    मेरा भाई हो आयुष्मान ......

    भाई-बहन के अटूट प्रेम को और भी बल प्रदान करती हुई है आपकी कविता....
    जान से ज्यादा प्यारा मेरा भाई दर्पण भी इस कविता को पढ़ कर विचलित हुआ है ...
    मैं देख रही हूँ..पढ़ रही हूँ...समझ रही हूँ..और वही भावः महसूस कर रही हूँ...
    इससे बड़ी सफलता आपकी कविता की और क्या हो सकती है
    कहो तो ?

    जवाब देंहटाएं
  3. ada ji,aapne to taarifo ke pul bana diye ,har baar naye andaaz liye aati hai aap .shukriya .

    जवाब देंहटाएं
  4. samjhana mushkil hai kyuki upar wale ne is anubhuti se door rakha hai ..fir bhi di ko chhonewali rachna !!!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुन्दर रचना . भाई -बहन का ही रिश्ता तो एक ऐसा रिश्ता जिसे भगवन खुद बनाता है ...इससे पवित्र रिश्ता तो कोई हो नहीं सकता .....

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ख़ूबसूरत रचना! दिल को छू गई!

    जवाब देंहटाएं
  7. आज़ादी की 62वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। इस सुअवसर पर मेरे ब्लोग की प्रथम वर्षगांठ है। आप लोगों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मिले सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए मैं आपकी आभारी हूं। प्रथम वर्षगांठ पर मेरे ब्लोग पर पधार मुझे कृतार्थ करें। शुभ कामनाओं के साथ-
    रचना गौड़ ‘भारती’

    जवाब देंहटाएं
  8. bahut barhia... isi tarah likhte rahiye

    http://hellomithilaa.blogspot.com
    mithilak gap maithili me

    http://mastgaane.blogspot.com
    manpasand gaane

    http://muskuraahat.blogspot.com
    Aapke bheje photo

    जवाब देंहटाएं